रायपुर कर रहा है आह्वान! मिलिंग और ग्रीन एनर्जी का सबसे बड़ा महाकुंभ Rice & Grain Pro-Tech Expo तथा Biofuel & Energy Expo & Conference 2025 — 7–9 नवंबर, श्रीराम बिज़नेस पार्क में
इस वर्ष 7 से 9 नवंबर 2025 तक राजधानी रायपुर स्थित श्रीराम बिज़नेस पार्क में आयोजित होने जा रहा Rice & Grain Pro-Tech Expo तथा Biofuel & Energy Expo & Conference 2025 मध्य भारत में उद्योग, तकनीक और कमाई के नए युग की शुरुआत करने जा रहा है। यह आयोजन न सिर्फ़ पैमाने में विशाल है, बल्कि व्यवसाय वृद्धि, तकनीकी उन्नयन और अतिरिक्त आय के अनगिनत अवसर लेकर आ रहा है।
इस मेगा एक्सपो में 400 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शक (10+ देशों से) अपनी अत्याधुनिक मशीनरी, तकनीक, ऑटोमेशन, स्टोरेज, पैकेजिंग और क्वालिटी टेस्टिंग समाधान प्रदर्शित करेंगे। इसमें राइस, पोहा, दाल, आटा एवं अनाज प्रसंस्करण से जुड़े संपूर्ण उद्योग श्रृंखला को कवर किया जाएगा।
केवल छत्तीसगढ़ में ही 3,300+ राइस मिलों सहित हजारों अनाज प्रसंस्करण इकाइयाँ हैं—ऐसे में यह आयोजन क्षेत्र के उद्योगों के लिए आधुनिकीकरण, विस्तार और लाभ अर्जन का ऐतिहासिक अवसर बनने जा रहा है।
इसी के साथ पहली बार, Biofuel & Energy Expo & Conference भी साथ आयोजित होगी, जिसमें 100+ प्रदर्शक और नवाचारकर्ता एथेनॉल, बायोफ्यूल, CBG, पेललेट्स, ब्रिकेट्स, सोलर, वेस्ट-टू-एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन क्षेत्रों की नवीनतम तकनीक प्रस्तुत करेंगे।
यहाँ मिल मालिक, पोल्ट्री, स्टील, फ़ीड, एग्रो-प्रोसेसिंग और MSME उद्योग सीख सकेंगे कि कैसे हस्क, ब्रान, एग्रो-वेस्ट, पोल्ट्री वेस्ट और अन्य औद्योगिक अपशिष्ट को ईंधन और अतिरिक्त आय में बदलकर Waste → Energy → Earnings मॉडल अपनाया जा सकता है।
आयोजन के दौरान विशेषज्ञों, नीति-निर्माताओं एवं उद्योग नेताओं की उपस्थिति में हाई-पावर नॉलेज कॉन्फ़्रेंस भी होगी, जहाँ सरकारी योजनाओं, निवेश अवसरों, तकनीकी रुझानों और हरित ऊर्जा अपनाने के व्यावहारिक मॉडल पर चर्चा होगी। सम्मेलन में CBDA, GAIL, SAMARTH जैसे प्रमुख संस्थानों के विशेषज्ञ शामिल होंगे।
यह एक्सपो छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, झारखंड और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों के मिलर्स, उद्योगपतियों, उद्यमियों, निवेशकों, तकनीक प्रेमियों और सरकारी प्रतिनिधियों को जोड़ने वाला एक विशाल मंच बनेगा।


आयोजकों के अनुसार,
“यह केवल एक एक्सपो नहीं, बल्कि व्यापार परिवर्तन का मार्ग है। यह उद्योगों को ज्ञान, तकनीक, साझेदारी और विकास के अवसर प्रदान करके उन्हें भविष्य के लिए तैयार करेगा। मिलिंग और बायो-एनर्जी का यह संगम नए मूल्य-श्रृंखलाएँ बनाएगा और उद्योगों को अधिक लाभकारी, स्वच्छ और टिकाऊ मॉडल की ओर ले जाएगा।”
3 दिनों तक सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक खुला यह आयोजन मिलिंग एवं ग्रीन एनर्जी सेक्टर के लिए स्मार्ट भविष्य का प्रवेश-द्वार सिद्ध होगा।
