रायपुर: धान खरीदी के लिए केन्द्र से राज्य का आग्रह- बायोमेट्रिक लागू न करें

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की भौगोलिक परिस्थिति के कारण दुर्गम अंचल के किसानों को बायोमेट्रिक व्यवस्था से धान बेचने में होने वाली परेशानी को देखते हुए केन्द्र सरकार से इस सिस्टम को लागू किए जाने का अनुरोध किया है। केन्द्र सरकार ने इस खरीफ सीजन से बायोमेट्रिक सिस्टम को अनिवार्य कर दिया है।

खाद्य विभाग के सचिव टोपेश्वर वर्मा ने भारत सरकार के खाद्य सचिव को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ में बायोमेट्रिक सिस्टम को लागू करने के कारण किसानों को होने वाली कठिनाईयों का उल्लेख किया है। उन्होंने कहा है कि बस्तर एवं सरगुजा के दूरस्थ एवं पहाड़ी क्षेत्र के कई स्थानों पर इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा की कमी के चलते बायोमेट्रिक आधारित खाद्यान्न उपार्जन प्रणाली को लागू करने में दिक्कत होगी।

This article has been republished from Dainik Bhaskar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×